6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

घाटोल विधायक का छलका दर्द, चुनाव में फूल और बीएपी वाली कांग्रेस से लड़कर जीता, पोस्टमार्टम करना जरूरी

बांसवाड़ा. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को आयोजित नवनिर्वाचित विधायक सम्मान समारोह में घाटोल से चुने गए नानालाल निनामा का गुस्सा और दर्द छलक उठा। प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों की मौजूदगी में खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने फूल और बाप वाली कांग्रेस से लड़कर जीत हासिल की है। कुछ लोग पार्टी नेताओं के साथ फोटो खींच कर अपनी दुकान चला रहे हैं। दगा करने वाले पार्टी के योग्य नहीं है।

Google source verification

बांसवाड़ा. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को आयोजित नवनिर्वाचित विधायक सम्मान समारोह में घाटोल से चुने गए नानालाल निनामा का गुस्सा और दर्द छलक उठा। प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों की मौजूदगी में खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने फूल और बाप वाली कांग्रेस से लड़कर जीत हासिल की है। कुछ लोग पार्टी नेताओं के साथ फोटो खींच कर अपनी दुकान चला रहे हैं। दगा करने वाले पार्टी के योग्य नहीं है।
निनामा ने सीडब्ल्यूसी सदस्य व विधायक महेंद्रजीतसिंह मालवीया की मौजूदगी में कहा कि हमारे लोगों को चुनाव गंभीरता से लेने की जरूरत है। जो काम करें, उसे आगे बढ़ाएं। आज सरपंच का चुनाव लडना भी अपनों ने ही मुश्किल कर दिया है। कांग्रेस को पोस्टमार्टम करने, दगा करने वाले को चिन्हित करने, काम करने वालों का आकलन करने की जरूरत है। पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर सख्ती दिखाने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी प्रदेश में अपनी सरकार का जश्न मना रहे हैं, जबकि धरातल पर जीरो हैं।
लोकसभा चुनाव तक खुल जाएगी भाजपा की पोल
समारोह में विधायक मालवीया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की 70 सीट कम नहीं है। 15 सीटों पर जीत का अंतर पांच हजार से कम रहा। इससे साफ है कि जनता ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को खारिज नहीं किया। लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की संख्या बढ़ानी होगी। लोकसभा चुनाव तक भाजपा की पोल खुल जाएगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर योजनाओं को बंद करने व नाम बदलने के भी आरोप लगाए।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़