6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

10 हज़ार दीपों से उकेरी राम मंदिर की छवि

बांसवाड़ा. अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह है और इस पुण्य अवसर पर अलग-अलग आयोजन हो रहे है। रविवार को जिले के बड़ोदिया कस्बे के युवाओं ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में 10 हज़ार से अधिक दीपकों को प्रज्वलित कर श्रीराम मंदिर की छवि उकेरी।

Google source verification

बांसवाड़ा. अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह है और इस पुण्य अवसर पर अलग-अलग आयोजन हो रहे है। रविवार को जिले के बड़ोदिया कस्बे के युवाओं ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में 10 हज़ार से अधिक दीपकों को प्रज्वलित कर श्रीराम मंदिर की छवि उकेरी।
इस अनूठे आयोजन को देखते हुए मुख्य मंदिर पर गाँव भर के लोग एकत्र हुए थे। यहां पर दीप प्रज्जवन के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया और श्री राम जय राम जय जय राम धुन का सामूहिक उच्चारण किया गया। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए विशेष साज सज्जा की गई है। शहर के गांधीमूर्ति पर घोष वादनराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने रविवार शाम को गांधीमूर्ति पर घोष वादन किया। इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता निभाई। इसे देखने के लिए शहरवासियों के कदम थम से गए। इधर, पीपली चौक रघुनाथ मंदिर पर रविवार शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भजनों पर नृत्य किया। यहां सोमवार को सुबह से अनुष्ठान होंगे। राधावल्लभ मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 6.30 बजे महाआरती के बाद आतिशबाजी होगी।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़