बांसवाड़ा. प्रधानमंत्री मोदी ने माही-बांसवाड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में मंच पर भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे सहित अन्य नेताओं के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने भजनलाल को “लोकप्रिय CM” और राजे को “बहन” कहकर संबोधित किया। विश्लेषक इसे भाजपा में गुटबाज़ी खत्म कर एकजुटता का संदेश मान रहे हैं।