5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

पुजारी की हत्या का खुलासा नहीं, गुस्साए ग्रामीण

बांसवाड़ा. सदर थानान्तर्गत जानामेड़ी गांव में गत शुक्रवार रात कालभैरव मंदिर के सेवक की अज्ञात बाइक सवारों की ओर से गोली मारकर हत्या के मामले में पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिलने और वारदात का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीण गुस्सा उठे। मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण विधायक अर्जुनसिंह बामनिया के साथ कलक्ट्री पहुंचे और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Google source verification

बांसवाड़ा. सदर थानान्तर्गत जानामेड़ी गांव में गत शुक्रवार रात कालभैरव मंदिर के सेवक की अज्ञात बाइक सवारों की ओर से गोली मारकर हत्या के मामले में पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिलने और वारदात का खुलासा नहीं होने पर ग्रामीण गुस्सा उठे। मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण विधायक अर्जुनसिंह बामनिया के साथ कलक्ट्री पहुंचे और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
जानामेड़ी निवासी पुजारी 46 वर्षीय रणछोड़ पुत्र रामजी डिंडोर को गत शुक्रवार को रात करीब आठ बजे मंदिर में ही तीन अज्ञात बाइक सवारों में से एक ने गोली मार दी थी। पुजारी का घर समीप ही होने और गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े, तब तक हमलावर भाग निकले। बाद में पुजारी को एमजी अस्पताल लाए, जहां जांच के दौरान ही मृत्यु हो गई। कलक्ट्री परिसर में बड़ी संख्या में महिलाओं और ग्रामीणों ने मामले का जल्द खुलासा नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम करने की चेतावनी दी। इधर दौरान विधायक बामनिया ने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। उम्मीद है कि जल्द खुलासा होगा। परिवार को भी डर है। पुलिस गश्त बढ़वाएंगे। पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता के लिए अधिकारियों से बात करेंगे। वहीं प्रकाश चरपोटा ने कहा कि पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर जिलेभर में आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ने पर बांसवाड़ा को बंद कराएंगे।

बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़