8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

Rajasthan monsoon 2024: सीजन में पहली बार… राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े बांध के 10 गेट खुले, VIDEO

Rajasthan Monsoon 2024: माही बजाज सागर बांध के सीजन में पहली बार 16 में से 10 गेट खोल दिए गए। इससे पहले बीते दिनों पहले चार, फिर छह और कुल आठ गेट खुले थे।

Google source verification

बांसवाड़ा। राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े माही बजाज सागर बांध के मंगलवार को छह गेट और खोल दिए गए। मध्यप्रदेश में इस बांध के जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश के कारण जलावक लगातार बढ़ती गई। ऐसे में इस सीजन में पहली बार 16 में से 10 गेट खोल दिए गए। इससे पहले बीते दिनों पहले चार, फिर छह और कुल आठ गेट खुले थे। डेम एक्सईएन पीसी रैगर ने बताया कि 8 गेट 2- 2 मीटर और 2 गेट एक एक मीटर खोले गए हैं। डेम का गेज 280.85 मीटर है, जबकि डेम में पानी 73.552 टीएमसी पानी है। वर्तमान में 2845 क्यूमैक पानी की निकासी 18 मीटर गेट खोलकर की जा रही है।