बांसवाड़ा. जिले में सोमवार को 30वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलक्टर आशीष गुप्ता, एसपी तेजस्वनी गौतम सहित कई आला अधिकारी, स्कूली विद्यार्थी और लोग मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों ने सडक़ सुरक्षा से संबंधित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को यातायात के नियमों की पालना करने का संदेश दिया। अतिथियों ने सडक़ सुरक्षा के महत्व को बताया साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।