बांसवाड़ा. जिले में भारी बारिश का दौर बना हुआ है। शुक्रवार शाम से आरंभ तेज बारिश का दौर शनिवार को पूर्वांह तक बना रहा। रात भर बरसने के बाद सुबह से मध्य और हल्की बारिश हो रही है। बारिश से नदी-नाले उफन गए हैं। पानी की आवक के बाद कागदी पिकअप वियर के सभी गेट खोल दिए गए हैं।
बांसवाड़ा में शुक्रवार शाम से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर मध्य रात्रि बाद तक बना रहा। रातभर कभी हल्की कभी तेज बारिश होती रही। शनिवार सुबह से बारिश का दौर बना हुआ है। इससे वातावरण पूरी तरह से ठंडा हो गया है। कागदी पिकअप वीयर के सभी 5 गेट खोल दिए जाने से बड़ी मात्रा में पानी शहर के मध्य से गुजर रही कागदी नदी में बह रहा है। दूसरी ओर जिले में सुबह 8 बजे तक केसरपुरा में 142, दानपुर में 115, भूंगड़ा में 83, कुशलगढ़ में 68 और बांसवाड़ा में 60 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अतिरिक्त सल्लोपाट में 34, सज्जनगढ़ में 23, शेरगढ़ में 21, बागीदौरा में 20, अरथूना में 19, गढ़ी में 15, घाटोल में 10, जगपुरा में छह, लोहारिया में दो मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।