आनन्दपुरी/बांसवाड़ा. जिले में तीन दिन से हो रही भारी वर्षा के चलते रविवार को डोकर गांव में पानी के भराव क्षेत्र में फंसे 146 लोगों की सांसें अटक गई। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं भी सम्मिलित रहे।
आनंदपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोकर के गांव डोडियार फला में 30 परिवार पानी के बीच फंस गए, जिनका आपदा प्रबंध की टीम ने रेस्क्यू किया। पूर्व सरपंच गंगेश्वर पटेल की सूचना पर हैड कांस्टेबल लोकेन्द्रसिंह, कांस्टेबल भरतपाटीदार, हैड कांस्टेबल मोहनलाल ने नाव से लोगों का रेस्कयू किया।थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि ग्रामीण अपना घर एव पशु छोड कर जाने को तैयार नहीं थे काफी समझाईश कर करीब तीस परिवार को सफलतापूर्वक निकाला। कई लोगों को पास ही स्कूल में ठहराया गया है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ, तहसीलदार, विकास अधिकारी व पुलिस टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे। बारिश के कारण जिला प्रशासन सजग है तथा बचाव कार्य जारी है तथा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सिविल डिफेंस की टीम रविवार को आंबापुरा, गढ़ी, कुशलगढ़, घाटोल और बांसवाड़ा शहरी क्षेत्र में रेस्क्यू कार्य में जुटी रही।