बाराबंकी. जनपद बाराबंकी जिले के एआरटीओ कार्यालय की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है। एआरटीओ ऑफिस की दीवारें खुद ब खुद बोलकर लोगों को ट्रेफिक नियमों का पाठ पढ़ा रही हैं। दरअसल विभाग की तरफ से यहां की दीवारों पर एक से एक शानदार स्लोगन और चित्रकारी कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। यहां आने वाला हर शख्स इससे जागरुक हो रहा है, साथ ही विभाग के इस कदम की सराहना भी कर रहा है।