बाराबंकी. बाराबंकी में एक वृद्ध की खुलेआम गोली मारकर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। बेरहम हत्यारों ने गोली मारने के बाद क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसके सिर पर बांके से भी कई वार किये, जिससे वह किसी भी हालत में जिंदा न बच सके। यह वारदात उस समय हुई जब वृद्ध अपनी साइकिल से ड्यूटी के लिए पड़ोसी गांव के एक भट्ठे पर जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। यह सनसनीखेज वारदात बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव में हुई। गांव के रहने वाले दयाशंकर उर्फ बलई पंडित पास के गांव में एक भट्ठे पर चौकीदारी का काम करते थे। रोज की तरह बुधवार की शाम भी वह भट्ठे पर जा रहे थे। तभी रास्ते में पहले से ही घात लगाये बैठे कुछ लोगों ने पहले उसे गोली मारी और फिर धारदार हथियार से हमला कर उनका मर्डर कर दिया। हत्या की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।