बाराबंकी. बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद कस्बा में शुक्रवार की शाम करीब चार बजे एक बाइक में अचानक आग गई। जिससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक सलमान नाम के शख्स की ग्रामीण बैंक के पास किराने की दुकान है। रोज की तरह वह बाइक सामने खड़ी करके वह दुकान पर बैठा था। तभी अचानक उसकी बाइक धू-धूकर जलने लगी। बाइक में आग देखकर वहां मौजूद लोग भागने लगे। अफरा-तफरी मचने से सड़क पर लंबा जाम लग गया।