बाराबंकी . समाज कल्याण विभाग प्रदेश में आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित करता है, जहां गरीब बच्चे रहकर ही शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस विद्यालय में अमूमन उन गरीब परिवारों के बच्चे शामिल होते हैं जिनके माता-पिता निर्धन होने की वजह से अपने बच्चों की शिक्षा का भार वहन नहीं कर पाते हैं। लेकिन ऐसे निर्धन बच्चों के लिए संचालित बाराबंकी का जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय आज लापरवाही की भेंट चढ़ चुका है। आलम ये हैं कि यहां के दो मासूम बच्चे विद्यालय से बाहर निकाल दिए गए हैं, क्योंकि इन्होंने अपने विद्यालय अधीक्षक को छोटे-छोटे बच्चों से खाना, झाड़ू और साफ-सफाई कराते हुए मोबाइल में कैद कर लिया था। वहीं मीडिया में मामला आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।