बाराबंकी . वैसे तो बाराबंकी में 11वीं शरीफ के मौके पर धार्मिक जुलूस ‘जुलूस ए गौसिया’ निकाला गया। मगर यह जुलूस सियासी होते देर नहीं लगी। इस जुलूस की अगुवाई करने वाले मौलाना ने भारत सरकार द्वारा लाया जाने वाला बिल एनआरसी का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल गैर इंसानी और जालिमाना है। इसे हम किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे।