बाराबंकी . तेज रफ्तार ट्रक की अचानक ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर दो वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए एक प्लाट की दीवार में जा टकराया। दीवार को तोड़ ट्रक जा रुका। हालांकि मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार एक ट्रक की अचानक ब्रेक फेल हो गई। चालक उसे रोकने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दो कारों में टक्कर मारते हुए एक प्लाट की बाउंड्री में जा टकराया। इससे ट्रक तो रुक गया लेकिन बाउंड्री व उसमें लगा गेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के ओबरी में स्थित मयूर मोटल के निकट हुआ। इसमें कोई घायल नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया।