24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

रेल हादसों से निपटने के लिए आरपीएफ की अनोखी पहल, बच्चों को बताए सेल्फी के नुकसान, दिए रेलवे से जुड़े जरूरी टिप्स

आरपीएफ का मानना है कि अगर बच्चे जागरूक होंगे तो बड़ों तक अपने आप जानकारी पहुंच जाएगी...

Google source verification

बाराबंकी. आज के दौर में लोगों के अंदर जागरुकता की कमी के चलते ट्रेन हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इसी पर काबू पाने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने अनोखी मुहिम शुरू की है। इसके लिए आरपीएफ स्कूली बच्चों को जागरुक करने का काम कर रहा है। क्योंकि आरपीएफ का मानना है कि अगर बच्चे जागरूक होंगे तो बड़ों तक अपने आप जानकारी पहुंच जाएगी।

 

बच्चों को दिए जरूरी टिप्स

आरपीएफ ने इसी संबंध में बाराबंकी के सेंट एंथोनी स्कूल में बच्चों को रेल सुरक्षा से जुड़े कई जरूरी टिप्स दिए। इस दौरान स्कूल के बच्चे भी रेलवे के रूल्स जानने के लिए काफी उत्सुक दिखे। बच्चों के रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के इंस्पेक्टर रोजेश कुमार रोहिला ने जानकारी दी। रोहिला ने बताया कि बच्चों को जागरुक करके वह अपने अभियान को दूर तक ले जा सकते हैं। इस दौरान रोजेश कुमार रोहिला ने स्कूल के बच्चों को मानव रहित रेलवे क्रासिंग को पार करने के तरीके और सावधानियों के बारे में बताया। इसके साथ ही सेल्फी के चक्कर में आज के युवा जो हादसे का शिकार हो रहे हैं, उसको लेकर भी जरूरी बातें बताईं। उन्होंने बच्चों को बताया कि सेल्फी को लेकर लोग जो असावधानी बरतते हैं, उससे बचना चाहिए। इसके अलावा ट्रेन में जहरखुरानी गिरोह से भी कैसे निपटा जाए, इसके बारे में भी बच्चों को टिप्स दिए। रोहिला ने बच्चों को यह भी बताया कि रेलवे में दिव्यांगों और महिलाओं को क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं। वहीं आरपीएफ की इस पहल को स्कूल के प्रिंसिपल ने जमकर सराहा। साथी बच्चों ने भी आरपीएफ इंस्पेक्टर से खूब बढ़चढ़कर सवाल किए।