बाराबंकी. बाराबंकी में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में गांव से निकल कर प्रदेश के टॉपर बने छात्रों को जिला समाजवादी पार्टी ने सम्मानित करते हुए आश्वासन दिया कि आगे की शिक्षा के लिए उन्हें जहां भी जरुरत पड़ेगी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी। छात्रों को सम्मानित करने का काम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने अपने बाराबंकी आवास पर किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि छात्रों का इतने अंक प्राप्त करना साधारण काम नहीं है। इसके पीछे इनकी कड़ी मेहनत, इनके माता पिता की कड़ी मेहनत और इनके गुरुजनो की कड़ी मेहनत छिपी हुई है। इसी सामूहिक प्रयास से जिले का मान बढ़ा है।