बारां. बारां जिले में पिछले दो दिनों से जारी बारिश के चलते नदी नाले उपुान पर आ गए है तथा जिले के 19 में से 17 बांध ओवरफ्लो चल रहे है। मांगरोल क्षेत्र में पार्वती नदी पुलिया पर पानी आने से रामगढ मार्ग बंद हो गया तथा सूरथाग पुलिया पर पानी आने से मध्यप्रदेश को जाने वाला मार्ग बंद हो गया। बरसाती नाले में उफान आने से मऊ से रेनगढ मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसी प्रकार मऊ से रावल-जवल जाने वाले रास्ते पर बाणगंगा नदी में उफान से इस गांव का अपने पंचायत मुख्यालय मऊ सहित तहसील मुख्यालय मांगरोल से भी सम्पर्क कट गया। पलायथा से गुजर रही कालीसिंध नदी तेज उफान से निचली बस्ती के निवासी घरों से सामान निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे है। परवन नदी में उफान से अटरू-खानपुर व चौकी पुलिया डूबने से मार्ग बंद हो गया है।
लगातार बारिश से उफनी परवन
जिले के गऊघाट क्षेत्र के ऊपरी इलाकों व मध्य प्रदेश में हो रही बारिश से सोमवार को परवन नदी में उफान आने से भूपसी नदी की पुलिया पर करीब तीन फीट पानी भर गया। चौकी की पुलिया पर करीब आठ फीट पानी होने से बारां-झालावाड़ मार्ग बंद हो गया। परवन नदी किनारे बसे रिच्छंदा किरपुरिया, झारखंड , बानपुर गावों में पानी घुसने का खतरा बढऩे की संभावनाएं बनती जा रही है।
हरनावदाशाहजी. क्षेत्र के पथरी गांव में परवन का पानी घुस गया। चार ट्रॉली में भरकर महिला व बच्चों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। कलमोदिया के पूर्व सरपंच भीमराज मीणा की अगुवाई में ग्रामीणों को मदद दी गई।
निकाला दो बांध से पानी
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्तमान वर्षा के दौर में जिले में 19 में से 17 बांध ओवरफ्लो चल रहे है। ल्हासी एवं अहमदी से जल निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अन्ता में सर्वाधिक 170 एमएमए मांगरोल में 134 एमएम वर्षा हुई है।