25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

OMG …पुलिस चौकी के सामने बाइक कर दी चकनाचूर VIDEO

...पुलिस चौकी के सामने बाइक कर दी चकनाचूर दुर्घटना...बाइक पर चढ़ गया टै्रक्टर-बारां में फसल बेचने जा रहा था, रास्ते में हो गया एक्सीडेंट

Google source verification

बारां

image

Hakim Pathan

May 16, 2022


मौके पर लोग नहीं होने से टला गंभीर हादसा

बारां. जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र के बमोरीकलां गांव में पुलिस चौकी तिराहा पर सोमवार शाम को एक ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकरके सड़क के पास खड़ी एक बाइक को चकनाचूर करता हुआ एक मकान के लिए बने फाउंडेशन पर चढ़ गया। हालांकि मौके पर भीड़ नहीं होने से गंभीर हादसा टल गया, लेकिन बाइक के तो पूर्जे तक बिखर गए।
घटना स्थल पर फाउंडेशन के सामने हर रोज चाट पतासी का ठेला लगता है। यहां पताशी गोल गप्पे खाने वालों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन घटना के समय गोल गप्पे का ठेला नहीं होने से गंभीर हादसा टल गया। जानकारी अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मध्यप्रदेश राज्य की सुरथाग सड़क की ओर से बारां कृषि मंडी में जिंस बेचने जा रहा था। चालक ने बताया कि सड़क पर हल्की ढलान होने से ट्रैक्टर का गियर न्यूट्रल हो गया। इससे रफ्तार बढ़ गई और ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। उसने ट्रैक्टर पर नियंत्रण करने का काफी प्रयास किया। फिर भी ट्रैक्टर खाली जगह पर बने एक मकान के फाउंडेशन पर चढ़ गया। रोड किनारे खड़ी कस्बा निवासी जगदीश बंसल की बाइक ट्रेक्टर के नीचे आने से चकनाचूर हो गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की।