11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बारां. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेठी के आव्हान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने देश में बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ जिला मुख्यालय समेत उपखण्ड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की इस दोरान जिलाध्यक्ष व महामंत्री समेत कई पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारी भी दी।

Google source verification

महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
– केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दी गिरफ्तारियां

बारां. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेठी के आव्हान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने देश में बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ जिला मुख्यालय समेत उपखण्ड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की इस दोरान जिलाध्यक्ष व महामंत्री समेत कई पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारी भी दी।
मुख्यालय स्थित जिला कलक्टे्रट कार्यालय पर सैकडों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए पहुंचकर प्रदर्र्शन करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया गया तथा गिरफ्तारियां दी गई। प्रदर्शन के दोरान पुलिस उपाधीक्षक मनोज गुप्ता समेत कई अधिकारी व पुलिस का जाप्ता तेनात रहा। शहर कोतवाली के सीआई मांगेलाल यादव ने बताया की प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीण व महामंत्री कैलाश जैन समेत 35 पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें पुलिस लाइन तिराहे सहकार भवन के समीप छोड़ दिया गया।
महामंत्री कैलाश जैन ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 5 अगस्त को आसमान छूती महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ विरोध को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के सभी ब्लॉकों एवं जिला मुख्यालय पर कांग्रेसजनों ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, महगांई एवं बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारियां दी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर से लेकर दालें, खाने में काम आने वाला तेल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। प्री पैकेट अनाज, आटा, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई में और बढ़ोतरी हुई है।
जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा व महामंत्री कैलाश जैन ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों, शहरों, संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। देश ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों, औपचारिक और अनोपचारिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का एक चरण भी देख रहा है। इसके अलावा विवादास्पद, खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना ने लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है। उन्होनें कहा कि जब से मानसून सत्र प्रारंभ हुआ है। कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकार्ड तोड बेरोजगार, महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द कर रही है।