अंता विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को आज अधिकांश क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी रहा, लेकिन बारां जिले के साकली गांव में ग्रामीणों ने पूरी तरह मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदान केंद्र संख्या 219 पर दर्ज 736 मतदाताओं में से एक भी व्यक्ति वोट डालने नहीं पहुंचा। हालांकि, साकली गांव का बहिष्कार पूरे क्षेत्र की मतदान प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है।