11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video चाल से चाल को दी मात,बाजी जीती

बारां. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नरेंद्र शर्मा तथा अंडर . 19 वर्ग में गौरव चौरसिया विजेता रहे।

Google source verification

चाल से चाल को दी मात,बाजी जीती

– जिला स्तरीय सूरज देवी बंसल स्मृति शतरंज प्रतियोगिता का समापन।

बारां. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नरेंद्र शर्मा तथा अंडर . 19 वर्ग में गौरव चौरसिया विजेता रहे।
आयोजन सचिव राम बंसल ने बताया कि हिंदी प्रचारिणी सभा भवन में आयोजित तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के अन्तिम राउंड में बारां के नरेंद्र शर्मा ने कवाई के परमानंद महावर को परास्त करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। परमानन्द उपविजेता रहे तथा बारां के हर्षवर्धन शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। अंडर . 19 वर्ग में गौरव चौरसिया ने दिवित गौतम को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिवित उपविजेता रहे। भव्य गौतम ने तृतीय स्थान पर रहे।
विजेता व उपविजेता को नकद राशि व ट्राफी का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद की सभापति ज्योति पारस ने कहा कि शतरंज का खेल बालकों में मानसिक दक्षता बढ़ाने में मददग़ार है। इस खेल के माध्यम से जीवन में चुनौतियों का धैर्यपूर्वक सामना करने की क्षमता का भी विकास विकास होता है। विशिष्ट अतिथि व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल ने कहा कि शतरंज एकाग्रता का खेल है। इस खेल के विकास के लिए व्यापार संघ सदैव सहयोग के लिए तत्पर है। बालकों को नियमित अभ्यास कर इसमें निपुणता हासिल करना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपतराज नागर ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के किए खेलों से जुडऩा आवश्यक है। बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहकर खेलों में रुचि लेना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे हिन्दी प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश खण्डेलवाल ने शतरंज खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न गौतम ने प्रतियोगिता के जिले में शतरंज की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।