बारां. शहर समेत जिले भर में प्रदेश पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार पुलिस की ओर से जिलेभर में शनिवार को वाहनों की जांच व चालान बनाने की कार्रवाई की गई। इसके तहत शहर के अंदरूनी क्षेत्र समेत बाहरी मुख्य मार्गों पर भी वाहनों की सघन जांच की गई। सघन वैकिंग अभियान के तहत अब तक जिला मुख्यालय पर सैकड़ों दुपहिया वाहनों को रोककर चालान बनाए गए। वहीं अभियान की प्रक्रिया दोपहर बाद तक जारी रही। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि आम वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश में जांच तथा कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जिले भर में जारी इस अभियान मे 20 पुलिस थानों की पुलिस जुटी है। शनिवार सुबह 9 बजे से कार्रवाई शुरू की गई जो रात 9 बजे तक जारी रही।