25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

VIDEO उन्हें बरसो लगे एक घर बसाने में, इन्होंने 12 घंटे में बस्ती उजाड़ दी

-आशियाने पर बुल्डर चले तो तडफ़ उठे लोगबारां में बुल्डोजर -दो दर्जन पक्के मकानों को किया ध्वस्त

Google source verification

बारां

image

Hakim Pathan

May 08, 2022

बारां. वो कहते रहे नगरपरिषद से अनुमति लेकर ही मकान बनाए थे, उस समय नगरपरिषद के अधिकारी कहां थे। अब लश्कर लेकर उजाडऩे चले आए। जिला प्रशासन के आदेश पर रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद शहर में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाए गए। करीब आधा दर्जन बुलडोजरों ने शहर के शाहाबाद रोड पर नियाना चौराहा के समीप स्थित करीब दो दर्जन पक्के मकान और दुकानों मकान मालिकों की आंखों के सामने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लोगों ने खासा विरोध प्रकट किया, लेकिन अधिकारियों ने किसी की एक ना सुनी। अतिक्रमी महिलाएं और अन्य मकान मालिक अधिकारियों के समक्ष उनके आशियाने नहीं उजाडऩे के लिए फरियाद करते रहे, और अधिकारी चुप्पी साधे रहे।
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्षो पहले तत्कालीन कांग्रेस बोर्ड के नगरपरिषद सभापति कमल राठौर के दोस्त तेजस सुमन ने शाहाबाद रोड पर आवासीय कॉलोनी की प्लानिंग काटी थी। तत्कालीन सभापति राठौर का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद पुन: कांग्रेस का बोर्ड काबिज हुआ। उसके बाद से राठौर पर फर्जी पट्टे बनाने व रजिस्ट्री कराने के आरोप लगते रहे। हाल ही में राजस्व विभाग की ओर से बेचान की गई प्लानिंग की पैमाइश की गई तो सरकारी जमीन का बेचान करने का मामला सामने आया। इसके बाद कुछ भूखंड खरीदारों की ओर से कोलोनाइजर तेजस सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें आरोप लगाया गया कि तेजस सुमन ने सदोष लाभ प्राप्त करने के खाता संख्या 1049/149 का कूटरचित ब्ल्यूप्रिन्ट तैयार कर धोखाधड़ी कर उन्हें सरकारी जमीन अपनी बताकर यह भूखण्ड अवैध रूप से बेचान किए है तथा रजिस्ट्री के लिए सआशय दुष्प्रेरित कर नगर परिषद के तत्कालीन सभापति कमल राठौर एवं आयुक्त के साथ आपराधिक षडयंत्र कर इस भूखण्ड की रजिस्ट्री करवाई है। इसके बाद रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।