केंद्र सरकार गला घोंटकर दबा रही आवाज
– दिल्ली में पुलिस का नजर आया गुंडा तांडव
बारां. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार द्वारा राहुल गांधी को निराधार आरोप के जरिए प्रताडि़त करने के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के पुतले फूंके।
खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा जिला प्रभारी व पीसीसी पदाधिकारी राजेंद्र यादव के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर को यहां श्रीराम स्टेडियम से केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई जो स्टेशन रोड होते हुए प्रताप चौक पहुंची। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के पुतले फूंककर जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भाजपा की केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ईडी, इनकम टैक्स व सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोगो को अकारण प्रताडि़त कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है। जिसमें ऐसी हरकतें विश्व में छवि खराब करती है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस का देश की आजादी में योगदान रहा है। जबकि भाजपा के किस नेता ने आजादी में योगदान नही दिया। भाजपा आज आमजन का गला घोंटकर आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं जिला प्रभारी राजेंद्र यादव ने कहाकि ईडी की पूछताछ के दौरान सामान्य रूप से प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस का गुंडा तांडव देखने को मिला है। देश में वर्तमान में विकट समय चल रहा है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा, जिला महामंत्री कैलाश जैन, नगर अध्यक्ष शरद शर्मा समेत कई पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।