बारां. राजस्थान एसोसिएशन ऑफ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन के बैनर तले जिले भर के सीएचओ ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन के समक्ष धरना देकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के लिए ज्ञापन दिया।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मीणा, जिला अध्यक्ष हृदयेष कुमार मीणा तथा संरक्षक भुवनेश मीणा ने बताया कि सीएचओ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यहां स्वास्थ्य भवन के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में आरआई कराने के लिए संशोधन करवाने, सीएचओ आरआई नहीं करेगा। एएनएम नहीं होने की स्थिति में अन्य एएनम का प्रबंध किया जाए। जेऐएस का गठन करने के आदेश देकर सीएचओ को एचडब्ल्यूसी का प्रभारी बनाया जाए तथा सैलेरी प्लस इंक्रीमेंट 5 प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया। सदस्यों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, हम धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।