11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video नालो के दर्जनो चेम्बरो को जेसीबी से तोड़ा, रामनगर नाले का लिया जायजा

बारां. नाले नालियों की सफाई अभियान को लेकर नगर परिषद ने प्रयास तेज कर दिए है। बुधवार को शहर के रामनगर नाले का जायजा लेकर जनप्रतिनिधियो व अधिकारीयो ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं दर्जनों बंद चेंबर के अतिक्रमणो को तोडऩे की कार्रवाई कर नालो को खुलासा करवाया।

Google source verification

नालो के दर्जनो चेम्बरो को जेसीबी से तोड़ा, रामनगर नाले का लिया जायजा
– सभापति, उप सभापति व आयुक्त ने दिन भर की मशक्कत
बारां. नाले नालियों की सफाई अभियान को लेकर नगर परिषद ने प्रयास तेज कर दिए है। बुधवार को शहर के रामनगर नाले का जायजा लेकर जनप्रतिनिधियो व अधिकारीयो ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं दर्जनों बंद चेंबर के अतिक्रमणो को तोडऩे की कार्रवाई कर नालो को खुलासा करवाया।
शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर परिषद के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का अमला नाले नालियों की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चत करने में जुटा हुआ है। बुधवार को नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, उपसभापति नरेश गोयल तथा आयुक्त रिंकल गुप्ता ने शाहबाद रोड पर दुकानों के आगे नाले के दर्जनो चेंबरो को जेसीबी मशीन से खुलवाया। जिनको दुकानदारों ने पट्टिया डालकर बंद कर दिए गए थे। जिसके चलते सफाई व्यवस्था में बाधा आ रही थी। वहीं नाला अवरुद्ध पड़ा हुआ था। वही प्रताप चौक पर पानी के भराव को लेकर मेन चेंबर को भी जेसीबी मशीन से तुड़वाकर खुलासा किया जा रहा है। उसके बाद चेंबर की सफाई करवाई जाएगी। ताकि शहर के मध्य में पानी का भराव ना हो। वहीं अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने तेलफैक्ट्री क्षेत्र स्थित रामनगर नाले का भी जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिषद ने फोरेस्ट नाले की सफाई भी जेसीबी मशीन से शुरू करवा दी है। फोरेस्ट नाले में शहर समेत निकटवर्ती तलवाड़ा गांव तक का बरसाती पानी आता है।
– जताया था विरोध
शहर में थोड़ी देर की बरसात के बाद ही प्रताप चौक व स्टेशन रोड समेत कई इलाको में बरसाती पानी का भराव हो जाने से जहां आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई वहीं कई दुकानो में पानी घुस गया। जिसके कारण व्यापारीयो को भी खासी परेशानी उठानी पड़ी थी। वहीं दूसरी और भाजपा पार्षदो व जिले पदाधिकारीयो ने भी विरोध जताया था।
– इस कारण हुई देरी
मानसून पूर्व की जाने वाली नाले नालियों की सफाई इस बार मानसून की दस्तक के साथ शुरु हुई। जिसका कारण दो बार टेण्डर निरस्त होना तथा आयुक्त का नही होना बताया गया।
– अब मिलेगी राहत
नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता व उप सभापति नरेश गोयल ने बताया कि शहर के मुख्य बाजारो के नाले नालिया अवरुद्ध है। कई व्यापारीयो ने नालो के चेम्बरो को अस्थाई अतिक्रमण कर दबा दिया था जिन्हें जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़कर खुलासा करवाया जा रहा है। अब नालो की सफाई होने से काफी राहत मिलेगी।