बारां. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से राजस्थान की राजधानी जयपुर जा रहे एक प्राइवेट हेलीकाप्टर के पायलट ने मौसम खराब होने के कारण छबड़ा उपखंड के पाली थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षित लैंडिंग कराई। इसकी जानकारी मिलने के बाद पाली थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए थे। करीब एक घंटे बाद यह हेलीकाप्टर जयपुर के लिए रवाना हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया कि सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे अचानक मौसम खराब होने से हेलीकाप्टर के पायलट ने मध्यप्रदेश की सीमा से सटी जिले के पाली थाना क्षेत्र के जंगल में एक पहाड़ी पर सुरक्षित लैंडिग कराई। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर बाद पाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में करीब पौने बारह बजे मौसम खुलने के बाद पायलट ने हेलीकाप्टर से जयपुर के लिए उड़ान भरी। इस दौरान कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई।