24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video : आग बुझाने गयी दमकल जली, चालक की भी आ गयी शामत

बारां से दमकल बुलाकर बुझानी पड़ी आग

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Apr 13, 2023

मांगरोल. थाना क्षेत्र के मूंडला गांव के एक खेत में गुरुवार को नौलाइयों में लगी आग बुझाने गयी नगरपालिका की दमकल तो जली ही, दमकल का चालक भी इस घटना में घायल हो गया। घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर मूंडला गांव के खेत की नौलाइयों में आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाना शुरू किया। आग तो बुझी नहीं, बल्कि हवा ने रुख बदल लिया ऐसे में आग उल्टे दमकल की ओर दौड़ी। इसका एहसास होने पर चालक ने दमकल को पीछे करना चाहा तब तक आग की लपटों ने दमकल को चपेट में ले लिया। इससे उसमें बैठा चालक भी झुलस गया। उसे उप जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बारां के रेफर कर दिया। बाद में बारां से आई दमकल ने आग पर काबू पाया। चिकित्सक सोभागमल मीणा ने बताया कि चालक राजू गूजर की हालत ज्यादा खराब नहीं है। एहतियात के तौर पर बारां भेजा गया है। दमकल में आग लगने के बाद एस डीओ गोरधनलाल मीणा व तहसीलदार त्रिलोक चंद गौतम भी मौके पर पहुंचे व हालात का जायजा लिया।

कई बार चेताया

राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से कयी बार समाचार प्रकाशित कर नगरपालिका में दमकल की जरूरत के मद्देनजर ज्यादा क्षमता की दमकल के बारे में शासन प्रशासन को चेताया। लेकिन दमकल नहीं आई नगरपालिका क्षेत्र समेत उपखंड के आसपास के दर्जनों गांवों में आग लगने का यही एक सहारा है। नगरपालिका में कम क्षमता की दमकल है जो आग बुझाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में फसल कटने के समय उसके बाद आग लगने की घटनाएं हर साल होती हैं। और खामियाजा भुगतना पड़ता है, सघन बस्तियों में आग लग जाए तो यहां बचाव के कोई साधन नहीं हैं।