11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video खेल-खेल में फायरिंग, ओर वह घायल हो गया

बारां. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक किशोर ने एक बालक को एयरगन से फायरिंग कर घायल कर दिया गया। फायरिंग में बच्चे के पीठ पर छर्रा लगा है।

Google source verification

खेल-खेल में फायरिंग, ओर वह घायल हो गया

-बच्चे पर एयरगन से फायरिंग, घायल बालक को कोटा किया रेफर किया

बारां. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक किशोर ने एक बालक को एयरगन से फायरिंग कर घायल कर दिया गया। फायरिंग में बच्चे के पीठ पर छर्रा लगा है। घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया है।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मांगरोल रोड स्थित नयापुरा मोहल्ले में गुरुवार दोपहर तीन बच्चे मोनू सुमन, हरीओम और सूरज दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें रास्ते में मोहल्ले के ही एक किशोर फद्दा ने रोक लिया। किशोर ने पहले तो बच्चों को अपने पास गन होने की बात कही, फिर एयरगन से एक ***** पर फायरिंग कर उसे भगा दिया। जिसके बाद किशोर ने एक एयरगन से बच्चों पर फायरिंग कर दी, इस दौरान बचने के लिए भाग रहे एक 14 वर्षीय बालक मोनू के पीठ पर छर्रा लग गया। जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने बच्चे को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। लेकिन जिला अस्पताल में छर्रा न निकलने की वजह से बालक को कोटा के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना और डीएसबी पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चे और उसके साथ मौजूद बच्चों का पर्चा बयान लिया। वहीं शहर में फायरिंग की सूचना से सनसनी फैल गई। हर कोई एयरगन से हुई फायरिंग की चर्चा करता नजर आया। फिलहाल पुलिस आरोपी किशोर की तलाश कर रही है।
वहीं दूसरी ओर शहर थानाधिकारी मांगेलाल यादव ने बताया कि दो बच्चे आपस में खेल रहे थे। उस समय अचानक एयरगन के चल जाने के कारण एक अन्य बच्चे के छर्रा लग गया। मामले की जांच की जा रही है।