11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video राज्य में भी वेट कम करो सरकार

बारां. केंद्र सरकार की ओर से छह महीने में दूसरी बार पेट्रोल व डीजल के उत्पाद शुल्क कम करने के बाद भी राज्य की गरीब विरोधी कांग्रेस सरकार ने अभी तक पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी नही की गई है।

Google source verification

राज्य में भी वेट कम करो सरकार
– पेट्रोल डीजल से वेट कम करने की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रर्दशन

बारां. केंद्र सरकार की ओर से छह महीने में दूसरी बार पेट्रोल व डीजल के उत्पाद शुल्क कम करने के बाद भी राज्य की गरीब विरोधी कांग्रेस सरकार ने अभी तक पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी नही की गई है। पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम कर जनता को राहत प्रदान करने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रोहित नागर की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित नागर ने बताया कि दीपावली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने डीजल एवं पेट्रोल की कीमत कम करके आमजन को राहत देने का कार्य किया। जिसके बाद भाजपा शासित राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में वहां की भाजपा सरकार ने राज्य सरकार द्वारा अधिरोपित वेट कम करके जनता को लाभान्वित किया। जिसके बाद राजस्थान की गरीब व आमजन विरोधी गहलोत सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरा समान राहत दी। जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश यदुवंशी व विशाल नागर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने छह माह के भीतर दूसरी बार आमजन को राहत देते हुए पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी की गई। लेकिन आमजन की मांग व गुहार के बाद भी गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा व मनीष खींची ने कहा कि आमजन को राहत व जन भावनाओं के सम्मान में पेट्रोल. डीजल की दरों में राहत प्रदान करने की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकत्र्ताओं ने मुख्यमंत्री गहलोत के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इस दोरान कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।