शहर समेत आधा दर्जन से अधिक कस्बो में हुई बरसात
– कहीं हल्की तो कहीं तेज हुई वहीं कहीं सिर्फ बोछारे ही
बारां. शहर समेत जिले के कई क्षेत्रो में गुरुवार को कहीं तेज, कहीं हल्की बरसात तो कहीं बून्दाबान्दी हुई। जिससे लोगो को कुछ समय के लिए राहत तो मिली। लेकिन बाद में उमस ने हाल बेहाल कर दिए।
गुरुवार को दोपहर एक बजे बाद शहर में हल्की बरसात हुई जिससे पानी सड़को पर बह निकला करीब 20 मिनिट तक बरसात का दोर जारी रहा। वहीं जिले के मांगरोल, अन्ता,पलायथा, बमोरीकलां, गऊघाट तथा देवरी में भी कहीं बोछारे तो कहीं बून्दाबान्दी हुई। वही मोसम में हल्की नमी होने से राहत तो मिली लेकिन धूप निकलते ही उमस ने हाल बेहाल कर दिए। गुरुवार को जिले का तापमान अधिकतक 38 डिग्री तथा न्यूनतम 29 डिग्री रहा।