एक नाबालिग को किया निरूद्ध
बारां. करीब एक सप्ताह पहले शहर के डोल तालाब क्षेत्र में दो युवकों से मारपीट कर मोबाइल व नगदी आदि लूटकर ले जाने के मामले में रविवार को कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। बाद में आरोपियोंको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से रविवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि 16 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे माथना रोड स्थित रिद्घी सिद्धी कॉलोनी निवासी लोकेश माली व उसका साथी सुरेश माली अस्पताल रोड से घर जा रहे थे। इसी दौरान डोल तालाब के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया तथा कहा कि जो भी हो तुरंन्त निकालकर दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे। विरोध करने पर उन्होंने लोकेश से मारपीट पर्स छीन लिया। पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड व 250 रुपए नगदी रखे हुए थे। इस दौरान बीच-बचाव करने पर सुरेश से भी मारपीट की गई। पुलिस ने इस पर मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई। टीम ने प्रयास कर आरोपी सादाब हुसैन उर्फ लाल निवासी श्रमिक कॉलोनी व समीर खान उर्फ सुक्खा निवासी ओढपुरा को बापर्दा गिरफ्तार किया तथा एक बालक को निरूद्ध किया गया। बाद में आरोपियों के कब्जे से मोबाईल व पर्स बरामद किए गए। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मांगेलाल यादव, एएसआई लक्ष्मीचन्द, हैड कांस्टेबल शहाबउद्दीन व जसवन्त सिंह शामिल थे।