हत्या का लाइव वीडियो
– तीन दिन पूर्व लाठियो से निर्ममता पूर्वक पीट पीट के कर दी हत्या।
बारां. जिले के कवाई थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय अजनावर निवासी रविंद्र उर्फ भोजराज की बीते बुधवार आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मामले में घटना के 3 दिन बाद अब भोजराज की हत्या करते हमलावरों का वीडियो सामने आया है। बुधवार को अपने गांव अजनावर से टाँचा जाते वक्त भगवानपुरा गांव में हमलावरों ने रविंद्र को घेर उसकी पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के दौरान किसी राहगीर ने दूर से उसकी वीडियो बना ली। यह वीडियो अब लोगों के सामने आया है। इस वीडियो में हमलावर पत्थरों के बीच सड़क पर पटक कर रविंद्र को लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं। हालाकिं पुलिस ने इनमें से दो हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। वही शेष 3 हमलावरों को कवाई पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।