25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

VIDEOबारात विदा से पहले हो गई मां-बेटी की अंतिम विदाई

शादी की खुशियों के घर में छा गया मातम

Google source verification

बारां

image

Hakim Pathan

May 10, 2022

बारां. कोटा रोड हाइवे पर हुई हृदय विदारक घटना ने दुल्हा नरेश मीणा उर्फ मिथून की सगी मौसी सुशीला निवासी बामनहेड़ा और बुढ़ी नानी भूली बाई को भी छीन लिया। दोनों इस शादी को लेकर काफी खुश थी। रातभर फैरों के दौरान वह मंडप के समीप बैठी रही। सुबह परिवार वाले विदाई की तैयारी करने लगे तो कुछ लोग विधिवत विदाई की रस्ज्ञमे होने से पहले ही ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार हो गए। इनके साथ दोनों मां-बेटी सुशीला और भूली बाई भी बच्चों के साथ ट्रॉली में सवार हो गए। उन्हें कहा मालूम था कि बारात विदाई की रस्म अदायगी से पहले ही उनकी दुनिया से अंतिम विदाई हो जाएगी।
चाय पिलाकर किया था रवाना
दुल्हन मंजू उर्फ पूजा के भाई कुंजबिहारी मीणा ने बताया कि करीब छह बजे चाय पीने के बाद बरातियों की एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रवाना हुई थी। परिवार के अन्य लोग और निजी वाहनों से आने वाले कुछ लोग विदाई कार्यक्रम कराने के लिए रूक गए थे। कुछ देर बाद ही घटना की सूचना मिली तो वह और उसका भतीजा अवधेश मीणा, भरत मीणा, बड़े भाई रामकरण मीणा तथा पड़ोसीव ग्रामीण दौड़े तथा घायलों को संभाला तब तक हाईवे और 108 एम्बुलेंस पहुंच गई थी। उन्होंने शवों व घायलों को उठाकर एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया।
मच गई थी चीख पुकार
ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक नरेश मीणा ने बताया कि वह करीब 20-25 बरातियों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से हनुवंतखेड़ा के लिए रवाना हुआ था तथा डिवाइडर कट से लेकर अपनी लेन में चल रहा था। ट्रैक्टर डिवाइडर के बायं ओर कम स्पीड में चल रहा था। पेट्रोल पम्प के समीप पीछे से आ रहे ट्रॉला ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली पलट गई। वहीं, जिला अस्पताल में भर्ती कालीबाई ने बताया कि घटना के बाद चीख पुकार मच गई। दुल्हे की मौसी सुशीला व नानी भूलीबाई आदि लोगों को देख होश उड़ गए। सुशीला के दो बच्चे है। कुछ देर में भीड़ जमा हो गई। घटना में गांव के एक वृद्ध की भी मौत हो गई।