11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video सरपंच ने प्रताप को बताया भगोड़ा

बारां. जिले के कड़ैयावन सरपंच धर्मा धाकड़ द्वारा फैशबुक के माध्यम से महाराणा प्रताप पर अभद्र टिप्पणी के विरोध मे राष्ट्रीय राजपूत करणी सैना ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जमकर विरोध में नारेबाजी की

Google source verification

सरपंच ने प्रताप को बताया भगोड़ा

– महाराणा प्रताप पर सरपंच ने की अभद्र टिप्पणी, आक्रोषित हुआ राजपुत समाज, कठोर कार्रवाई की मांग

बारां. जिले के कड़ैयावन सरपंच धर्मा धाकड़ द्वारा फैशबुक के माध्यम से महाराणा प्रताप पर अभद्र टिप्पणी के विरोध मे राष्ट्रीय राजपूत करणी सैना ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जमकर विरोध में नारेबाजी की तथा पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर को ज्ञापन सोंपकर कड़ैयावन सरपंच धर्मा धाकड़ पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष विजय सिंह हाडा़ व देहात अध्यक्ष प्रबल केदाहैडी़ के नेतृत्व मे जिला कलैक्ट्रैट का घेराव कर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर राष्ट्रद्रोह की धारा लगाकर मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की प्रशासन से मांग की।
सैना के लाखन हाडा व देहात संयोजक जितेन्द्र सिंह रहलाई ने बताया महाराणा प्रताप केवल राजपूत समाज ही नही पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रपुरूष है। यह सभी जाति व समाज के लिए सम्माननीय है।
ऐसे महापुरूषो पर इस प्रकार की टिप्पणी राजपूत समाज ही नही सम्पूर्ण हिन्दू समाज व राष्ट्रभक्त बर्दाश्त नही करेगे।
इस दौरान राजपूत समाज व करणी सैना के पूर्व प्रधान अजित सिंह माथनी, जगदीश सिंह देंगनी, सत्येन्द्र सिंह केदाहेड़ी, कान सिंह रहलाई, नारायण सिंह जोधा, रघुराज सिंह केदाहेड़ी, जितेंद्र सिंह समेत कई कार्यकर्ता व राष्ट्रवादी लोग मौजूद रहे।