11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

एक लाख की रिश्वत लेते एसआई रंगे हाथों गिरफ्तार

बारां. शहर में शुक्रवार को एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक हर्ष राज सिंह खरेड़ा ने टीम के साथ झालावाड़ रोड तेलफैक्ट्री स्थित पुलिस चौकी के एसआई रामदयाल मधुकर को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

Google source verification

एक लाख की रिश्वत लेते एसआई रंगे हाथों गिरफ्तार
– पोत्र को छोडऩे की एवज में दादा से मांगी थी दस लाख रूपये की रिश्वत
– न परिवाद न मुकदमा फिर भी बैठाए रखा
बारां. शहर में शुक्रवार को एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक हर्ष राज सिंह खरेड़ा ने टीम के साथ झालावाड़ रोड तेलफैक्ट्री स्थित पुलिस चौकी के एसआई रामदयाल मधुकर को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
एसीबी कोटा के पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि कोटा कार्यालय पर 7 जुलाई को एक रिपोर्ट दर्ज की गई कि 6 जुलाई को आरोपी से षडय़ंत्र करके उसके नाबालिग पोत्र को तेलफैक्ट्री रोड स्थित पुलिस चौकी पर बुलाया। वहां पर उसके साथ एक अज्ञात लड़के ने मेरे पोत्र की गाड़ी की चाबी निकाल कर छेड़छाड़ के आरोप में चोकी पर बैठाए रखा। पुलिस चौकी पर आरोपी रामदयाल एसआई ने मेरे पोत्र को छोडऩे के लिए दस लाख रुपए की मांग की। निवेदन करने पर चार लाख रुपए देने के लिए कहा गया। इसके बाद परिवादी ने काफी निवेदन किया तथा असमर्थता जताई तो डेढ़ लाख रुपए लाकर देने के लिए कहा। इसके बाद परिवादी से रामदयाल एसआई ने 50 हजार रुपए पूर्व में ही प्राप्त कर लिए। परिवादी की शिकायत पर गोपनिय सत्यापन 7 जुलाई को ही करवा लिया गया था। उसके बाद शुक्रवार को एसआई एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
– यह रहे टीम में शामिल
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में ट्रेप पार्टी में पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा, पुलिस निरिक्षक अजीत बगडोलिया, मुकेश कुमार शर्मा, भरत सिंह,नेरन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, हेमन्त सिंह, बृजराज सिंह, जोगेन्द्र सिंह आदि मोजूद रहे।
– आवास से भी नकदी मिले
आरोपी एसआई रामदयाल के चौकी स्थित आवास की तलाशी लेने पर एक लाख 45 हजार रुपए की नकद राशि मिली है। जिसकी भी जांच की जा रही है।