11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video किचड़ में बदइंतजामी का योग

बारां. अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रशासन की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय योग समारोह का आयोजन किया गया था।

Google source verification

किचड़ में बदइंतजामी का योग

– जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व नगर परिषद आयुक्त ने ऐसी व्यवस्था में किया योग

बारां. अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रशासन की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय योग समारोह का आयोजन किया गया था। लेकिन योग स्थल पर उचित व्यवस्थाएं नही होने के कारण किचड़ में आमजन व अधिकारीयो को योग करना पड़ा।
प्रशासन की ओर से श्रीराम स्टेडियम खेल मैदान में योग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बरसात के कारण किचड़ फैला हुआ था। जहां पर विशेष अतिथियो व अधिकारीयो के लिए तो थोड़ी व्यवस्थित व्यवस्था की गई थी लेकिन आमजन के लिए सिर्फ हरे रंग की जालीदार मेट बिछा दी गई। जिसमें रिसकर किचड़ व पानी से लोगो के कपड़े भीग गए। वहीं कई बच्चो को बिना मेट के ही गिली जमीन पर बैठकर योग करना पड़ा। वहीं कई लोगो को बैठने का स्थान नही मिलने के कारण खड़े रहे। वहीं कई अधिकारीयो ने मंच पर बैठकर योग किया।
– आला अधिकारीयो ने किचड़ के समक्ष किया योग
योग समारोह स्थल पर जगह- जगह पानी के ढाबरे भरे हुए थे। वही किचड़ फैला हुआ था। यही नही मंच के समक्ष तक भी यही हालात थे। जहां पर जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, नगर पालिका आयुक्त रिकंल गुप्ता व नगर परिषद सभापति ज्योति पारस ने भी किचड़ के समक्ष ही योग किया। जगह नही मिलने के कारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेठा व उप जिला कलक्टर दिव्यांशु शर्मा समेत कई अधिकारीयो ने मंच पर बैठकर योग किया। हालाकि अधिकारीयो के लिए अलग से योग मेट बिछाई गई। वहीं सभापति के लिए लकड़ी का तख्ता लगाकर उस पर इंतजाम किया गया था। लेकिन आमजन के कपड़े गिले होते रहे। वहीं कई बच्चो ने तो नीचे जमीन पर ही बैठकर योग किया।