झमाझम बरसात से खिले किसानो के चेहरे
– शहर में दो घंटे हुई तेज बरसात, कई इलाको में पानी भरा
बारां. शहर में रविवार को दोपहर बाद करीब दो घंटे तक तेज बरसात हुई। उसके बाद रिमझित बारीश का दोर शुरु हुआ जो शाम तक जारी रहा। जिसके चलते शहर के प्रताप चौक, स्टेशन रोड, धर्मादा चौराहा, नगर परिषद कार्यालय परिसर समेत कई निचले इलाको में पानी का भराव हो गया। स्टेशन रोड व प्रताप चौक पर करीब एक से ढेड़ फीट तक पानी का भराव हो गया। जिसके चलते लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं प्रताप चोक पर कई दुकानो में पानी भर गया। जिसके चलते व्यापारी सामान समेटते नजर आए।
वहीं दूसरी ओर अच्छी बरसात होने से खेतो में भी बा आने की संभावना हो बन गई है।
– यहां हुआ जल भराव
शहर के प्रताप चौक, स्टेशन रोड, नगर परिषद कार्यालय परिसर, धर्मादा चौराहा, अस्पताल रोड समेत कई निचली बस्तियो में पानी का भराव हुआ। शहर में एक से ढेड़ फीट तक पानी का भराव हुआ।
– व्यापारीयो की बढ़ी परेशानी
शहर के प्रताप चौक पर बरसाती पानी की उचित निकासी तथा नाले नालियो की सफाई नही होने से पानी का भराव हो गया। तथा पानी दुकानो में घुस गया। जिसके चलते दुकानदार सामानो को समेटने में लगे रहे।
– नही हो पाई नाले नालियो की सफाई
नगर परिषद की ओर से मानसून पूर्व में ही छोटे व बड़े नाले नालियो की सफाई करवाई जाती है। इसके लिए भारी भरकम राशि भी खर्च की जाती है। लेकिन परिषद की टेण्डर प्रक्रिया की देरी से होने के कारण 15 जून से सफाई अभियान शुरु किया गया। जिसके चलते सफाई नही हो पाई।
– कोसते रहे प्रशासन को
शहर के आमजन व व्यापारी नगर परिषद की ओर से समय पर सफाई नही करवाई जाने के कारण कोसते नजर आए।
– नालियो का किचड़ सड़को पर
शहर में तेज बरसात के चलते नालियो में भरा किचड़ पानी के साथ ही मुख्य मार्गो पर फैल गया। जिससे पैदल चलने वाले राहगीरो को भी काफी परेशानी हुई।
– किसानो के खिले चेहरे
शहर समेत जिले भर में अच्छी बरसात होने से किसानो के चेहरे खिल उठे। अब खेतो में बा आने की संभावना बन गई है।