25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

VIDEO नीलामी नहीं हुई तो ठेका देने की नीति पर लौटे

फिर पुराने ढर्रे पर आबकारी की दुकाने-अभी 39 दुकानों के लिए नहीं मिल रहे ठेकेदारआज भी स्वीकार किए जाएंगे ई-टैंडर

Google source verification

बारां

image

Hakim Pathan

May 16, 2022


बारां. राज्य सरकार की ओर से गत वर्ष बदली गई आबकारी नीति खुद आबकारी विभाग के लिए ही सिरदर्द सी बन गई है। जिन शराब की दुकानों को लेने के लिए ठेकेदारों की लाइन लगी रहती थी, अब उन दुकानों को लेने वाले नहीं मिल रहे है। आबकारी अधिकारियों को खुद ठेकेदारों के साथ समझाइश करनी पड़ रही है। विभाग की ओर से पिछले वर्ष लॉटरी प्रक्रिया को दरकिनार कर ऑनलाइन नीलामी से दुकानों का आवंटन करने की नीति अपनाई गई थी। पहली बार इस तरह की व्यवस्था की गई तो अधिक बोली लगाकर नए लोग भी इस व्यवसाय में आ गए। इससे आबकारी की तो बल्ले-बल्ले हो गई, लेकिन बिकवाली नहीं होने से अधिक बोली लगाने वाले दूसरे वर्ष पीछे हट गए। हालांकि विभाग ने दूसरे वर्ष भी नीलामी से अधिकांश दुकानों का उठाव कर दिया, फिर भी जिले में ही 39 दुकाने शेष रही गई। अब इन दुकानों को देने के लिए विभाग को पुन: पुराने ढर्रे पर लौटना पड़ गया। अब 39 दुकानों के लिए टैंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
चार गुना तक बढ़े भाव से कम पर विचार
नीलामी से दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया के दौरान जिले में ही बारां शहर के आसपास व छीपाबड़ौद क्षेत्र की कुछ दुकानों के लिए प्रस्तावित दर से बहुत अधिक दर पहुंच गई थी। शहर के नजदीक नारेडा-पाठेडा की दुकानों का चार गुना अधिक दर पर उठाव हुआ था। एक दुकान की प्रस्तावित दर करीब 21 लाख थी, लेकिन नीलामी में 80-90 लाख तक पहुंच गई थी। इसी तरह कुछ अन्य दुकानों की भी प्रस्तावित से दो-तीन गुना दर हो गई थी, लेकिन एक वर्ष चलाने के बाद अब इस दर पर ठेकेदार लेने को तैयार नहीं है तो विभाग को पुराने ढर्रे पर लौटना पड़ गया। अब 39 दुकानों के लिए ऑनलाइन निविदा जारी की गई है। इसके तहत बोलीदाता पुरानी दर और प्रस्तावित दर को देखते हुए खुद की ओर कम और ज्यादा दर भर सकता है। प्रस्तावित से कम दर होने पर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी विचार कर निर्णय लेगी।
अब एक दिन और बढ़ाया
जिला आबकारी अधिकारी तपेश चन्द जैन ने बताया कि वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए बारां जिले में शेष रही 39 कम्पोजिट मदिरा दुकानो के लिए 12 मई को सुबह 11 बजे से 16 मई को शाम छह बजे तक ऑनलाईन ई-निविदा आमंत्रित की गई थी, परन्तु ऑनलाईन तकनीकी समस्या एवं बैंक सर्वर समस्या के कारण अब ऑनलाईन ई-निविदा आमंत्रण 17 मई 2022 को सांय 06 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसी क्रम में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बारां में प्राप्त निविदाएं अब 18 मई 2022 को सुबह 10 बजे तकनीकी निविदा व शाम 6 बजे वित्तीय निविदा खोली जाएगी।