11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video 3 करोड़ की डकैती के अन्तर्रराज्यीय गेंग के दो शातिर धरे

बारां. पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी राजेश कुमार खटाना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर वर्ष 2017 में राष्ट्रीय राजमार्ग से महंगी विदेशी सिगरेट के कंटेनर में डकैती डालकर 3 करोड़ की सिगरेट ले जाने वाली

Google source verification

3 करोड़ की डकैती के अन्तर्रराज्यीय गेंग के दो शातिर धरे
– 5 साल से थे फरार, सदर थाना क्षेत्र में दिया था घटना को अंजाम

बारां. पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी राजेश कुमार खटाना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर वर्ष 2017 में राष्ट्रीय राजमार्ग से महंगी विदेशी सिगरेट के कंटेनर में डकैती डालकर 3 करोड़ की सिगरेट ले जाने वाली अन्तर्रराज्यीय गेंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस गेंग के पांच सदस्यों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था। घटना के चार और आरोपी अभी फरार है। जिन पर हरियाणा डीजीपी द्वारा एक एक लाख का इनाम घोषित है।
घटना के अनुसार 17 फरवरी 2017 को परिवादी लाखनसिंह लोधी निवासी जमुनिया थाना सिलवानी जिला रायसेन मध्यप्रदेश ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी कि वह भोपाल के रिलायबल केरियर प्रा0 लि0 पर ड्राईवरी का काम करता हैं। दिनांक 13 फरवरी 2017 को ट्रक को मंडीदीप भोपाल से दिल्ली के लिए सिगार व सिगरेट का माल ट्रक कंटेनर में लोड कर दिनांक 15 फरवरी 2017 को सुबह 9.00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। भोपाल से व्यावरा, झालावाड, बारां, कोटा, जयपुर होते हुए दिल्ली जाना था।
थाना क्षेत्र के बटावदा गांव के पास एन.एच. 27 पर हुई डकेती की इस घटना की सदर थाना पुलिस ने तत्काल तकनीकी सहायता की मदद से घटना को ट्रेस आउट करते हुए मुलजिम सुनील चावडा, राजाराम बलाई, कमल सिंह कंजर, कल्याण उर्फ कल्या व मिथुन कंजर को गिर कर उनके कब्जे से करीब 2 करोड़ का माल व ट्रक को बरामद कर लिया था। प्रकरण की घटना में शामिल गैंग के अन्य 7 सदस्यों की लगातार तलाश पतारसी जारी रखी गई। जिनमे से 08 जुलाई 2022 को मुलजिम जो 05 साल से फरार शातिर वांछित अपराधी मनोज उर्फ गंगाराम पुत्र राजाराम सिसोदिया जाति कंजर उम्र 41 साल निवासी भैरवखेड़ी थाना टोक खुर्द जिला देवास मध्यप्रदेश, दिनेश वासुदेव झाला पुत्र वासुदेव जाति कंजर उम्र 48 साल निवासी टोककला थाना टोंकखुर्द जिला देवास को येरवडा पुणे, महाराष्ट्र से बापर्दा गिरफ्तार किया। जिनकी जिला कारागृह बारां में फरियादी से शिनाख्तगी कार्यवाही की प्रक्रिया व इस घटना में शामिल अन्तर्राज्यीय गैंग के शामिल सदस्यों के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। मुलजिम द्वारा महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान के झालावाड व बारां मे मध्यप्रदेश से इस कम्पनी के ट्रको को लूटने की घटना को अंजाम देना कबूल किया है। इस घटना के शेष अभियुक्तो पर हरियाणा पुलिस द्वारा एक एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा है।
– वारदात करने का गैंग का तरीका कंजर जाति के कुछ संगठित गिरोह अधिकांश आगरा-मुम्बई रोड पर आने जाने वाले वाहनों की रैंकी करते है तथा उनमें हल्का व किमती माल होने की जानकारी एकत्रित करते है। ऐसी जानकारी मिलने पर गैंग के सदस्य सक्रिय होकर वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रक का स्वयं के ट्रक व कार से पीछा करते हैं। रोड पर सुनसान जगह आने से पहले अपने वाहन को लूटे जाने वाले ट्रक से आगे निकालकर चिन्हित स्थान पर पहुंच जाते है। जहां स्वयं का ट्रक रोड पर खड़ा कर मदद मांगते है। जैसे ही उस ट्रक का चालक मदद के लिए ट्रक को रोकता है तो अचानक उनकी गेंग के कुछ सदस्य किसी बहाने ट्रक के अन्दर घुस जाते है। और तुरन्त ड्राईवर हेल्पर के हाथ मुंह बांधकर ट्रक में ही डाल देते है। ट्रक को एकान्त रोड के साईड मे खड़ा कर माल को स्वयं के ट्रक में लोडकर देते है। मुलजिमो से गहनता से गिरोह के सदस्यों के कहां कहां ऐसी डकैती की घटनाओ को अंजाम दिया गया के बारे मे अनुसंधान जारी है। जिनसे और भी वारदाते खुलने की संभावना है।