-पार्वती नदी उपुान पर होने से आए दिन बन रहे ऐसे हालात
बारां. शहर के समीप से गुजर रही पार्वती नदी में उफान आने से एक बार फिर हनोतिया और गुगलहेड़ी गांव टापू बन गए है। इससे ग्रामीणों को आने जाने में खासीपरेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जरूरी काम से आने-जाने वालों को गांव से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ रहा है। यहां शनिवार को भी एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा। एडीआरएफ की टीम ने शनिवार को भी परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं व एक महिला मरीज तथा दो अन्य समेत 5 लोगों को रेस्क्यू कर नदी पार कराया।
एसडीआरएफ टीम प्रभारी हरवीर ने बताया कि शनिवार को हनोतिया निवासी प्रियंका बैरवा व शिवानी योगी को कॉलेज परीक्षा के लिए तथा ललिता बैरवा को तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल दिखाने के लिए बारां जाना था, लेकिन पार्वती नदी उफान पर होने के कारण उन्हें पुलिया पार करने में जोखिम बना हुआ था। ग्रामीणों की ओर से कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इस पर एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों छात्राओं व एक महिला मरीज समेत पांच लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी पार पहुंचाया। एसडीआरएफ टीम में हरवीर, रामराज, बनवारी, हेमराज, धारा सिंह, देवकरण, अशोक, मनीष व महिपाल शामिल रहे।