25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

VIDEO शोर्टकट के फैर में गलत दिशा में चल रहे वाहन

पुलिस ने गंभीर दुर्घटना होने की आशंका को भांपते हुए वाहनों के गलत दिशा में चलकर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Google source verification

बारां

image

Hakim Pathan

May 04, 2022

बारां. जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, बड़ी संख्या में लोग घायल हो रहे है। इनमें कुछ को जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। इसके बावजूद वाहन चालक शोट कट व पहुंचने की जल्दी के चलते गलत दिशा में वाहन चला रहे है। पिछले कुछ दिनों से झालावाड़ रोड, अटरू रोड व शाहाबाद-किशनगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन फोरलेन हाइवे से शोर्ट कट लेकर गलत दिशा में चलते हुए शहर में प्रवेश कर रहे है। इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस की मुश्किल भी बढ़ गई है। पुलिस ने गंभीर दुर्घटना होने की आशंका को भांपते हुए वाहनों के गलत दिशा में चलकर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसके बाद भी कई वाहन सुरक्षित यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे है।
इस तरह रहती है दुर्घटना की आशंका
शहर के नजदीक से कोटा-शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाइवे गुजर रहा है। हाइवे पर कोटा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए शहर की प्रवेश सीमा रूचि सोया प्लांट व पेट्रोलपम्प के समीप से पहली लेन पर ही बायपास बना हुआ है। इस ओर से आने वाले वाहन नियमानुसार सीधे प्रवेश कर सकते है। वहीं, झालावाड़ रोड, अटरू रोड व किशनगंज-शाहाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन के लिए दुसरी लेन है। दुसरी लेन से आने के बाद इस ओर के वाहनों को भी शहर में प्रवेश कर जेल चौराहा व पुलिस लाइन चौराहा होते हुए कोटा रोड बायपास रूचि सोया प्लांट तक आना चाहिए। लेकिन यह वाहन मूंडली भैरूजी मंदिर के समीप स्थित डिवाइडर कट का उपयोग कर पुलिस लाइन चौराहा से नीचे उतरकर शहर में प्रवेश कर रहे है। इस दौरान करीब दो किमी तक गलत दिशा में वाहन चल रहे है। इससे सामने से कोटा की ओर से आने वाले वाहनों से भिड़न्त होने की संभावना बनी रहती है।

-इस तरह गलत दिशा में चलकर शहर प्रवेश करने वाले वाहनों को रोकने के लिए हाइवे पर पुलिस लाइन चौराहा के समीप एक जवान को तैनात किया हुआ है। इसके अलावा सहकार भवन-नलका चौराहा पर यातायात पुलिस का प्वाइंट बनाया हुआ है।
-मांगेलाल यादव, कोतवाली प्रभारी