बारां. कोटा रोड एनएच 27 पर शुक्रवार 26 मई को श्रीमहावीर गोशाला कल्याण संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले सर्वधर्म सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस का व्यापक माकूल बंदोबस्त रहेगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 2222 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। वहीं बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन के साक्षी बनेंगे। इसके चलते पुलिस की ओर से व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की कार्रवाई की जा रही है। आयोजन में करीब 2000 पुलिसकर्मी तथा 50 पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन ने बताया कि इस दौरान सम्मेलन में आने वाले वाहनों के चलते रोड पर जाम के हालात नहीं बनें, इसके लिए एनएच 27 पर बाइपास बनाए गए हैं।
इसमें कोटा से आने वाले वाहनों को अंता से सोरसन, मिर्जापुर, बैंगना, खैराली, रटावद होते हुए झालावाड़ रोड मेगा हाइवे, शिव एग्रो लिमिटेड के समीप बाइपास दिया गया है। वही बारां से कोटा जाने वाले हल्के वाहनों के लिए गजनपुरा, हाड़ोती पैनोरमा के समीप से एनएच 27 से सर्विस लेन पर नीचे उतरकर बैंगना, जयनगर, बड़वा, बंमुलिया होते हुए एनएच 27 पर निकलेंगे। भारी वाहन झालावाड़ रोड से बपावर, सांगोद होते हुए कोटा पहुंचेंगे।
यह रहेगा पुलिस जाब्ता तैनात
करीब 2000 बीघा परिसर क्षेत्र में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए एएसपी जैन ने बताया कि 5 कंपनियां आरएसी की तैनात की जाएगी। इनमें करीब 400 आरएसी के जवान होंगे। इनमें एक कंपनी चित्तौडगढ़़ तथा तीन कंपनियां कोटा से यहां पहुंचेगी। वही कोटा ग्रामीण, बूंदी जिला तथा झालावाड़ जिला के करीब 900 पुलिसकर्मी यहां तैनात रहेंगे। वहीं साथ में बारां जिले के करीब 600 पुलिसकर्मियों की भी तैनातगी की जाएगी।
अधिकारी संभालेंगे व्यवस्था
सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी भरकम पुलिस लवाजमे में 7 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 18 पुलिस उपाधीक्षक, तथा 25 सीआई के दिशा निर्देश तथा निगरानी में ड्यूटी करेंगे। वहीं कंट्रोल रूम से लगातार आवश्यकतानुसार निर्देश जारी होते रहेंगे।
अलग से पार्किंग स्थल बनाया
सम्मेलन में भाग लेने वाले वर-वधू के साथ ही आने वाले मेहमानों के लिए कोटा रोड पर एसकेजी के समीप पार्किंग स्थल बनाया गया है। वहीं बारां की ओर से जाने वाले वाहनों के लिए एनएच 27 की पुलिया के समीप से ही प्रवेश करते हुए पार्किंग स्थल सुनिश्चित किया गया है।