देवरी देवरी क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं होने से लोग पानी को तरस रहे हैं। वहीं जलदाय विभाग टूटी पाइप लाइनों की समय पर मरम्मत नहीं कर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहा रहा है। ऐसी ही एक पाइप लाइन देवरी क्षेत्र के हनौतिया आवासीय विधालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 27के किनारे से डली पाइप लाइन में लीकेज होने से यहा रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ फैल रहा। यह पानी सहरोल तलहटी से देवरी एवं शाहाबाद के लिए डाली गई पाइप लाइन हैं। पानी कि बर्बादी को रोकने के लिए तमाम उपाय निरर्थक साबित हो रहे हैं।
जबकि हर साल गर्मी के मौसम में पानी कि किल्लत से हर कोई वाकिफ हैं। वहीं हल्की सी लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इसके बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन में लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी बहने लगा। तेज दबाव के कारण पाइप लाइन से करीब दस बारह फ ीट ऊंचे फव्वारे से पानी बहने लगा। इस लीकेज से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहने से जगह जगह गड्डों में पानी भर गया। इधर पानी को व्यर्थ बहते देख कई लोग बर्तन लेकर नजर आए।
जिम्मेदारों का नहींं ध्यान
यहा पर पाइप लाइन लीकेज होने से रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ फैल रहा हैं । इस राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से गुजरने वाले लोग भी कभी कभी आश्चर्य करते हैं कि विभाग के लोग अभी भी सोए हुए हैं । क्या करीब तीन माह से लगातर इस पाइप लाइन में लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ फैल रहा हैं। इस भीषण गर्मी के चलते अभी भी कुछ स्थानों पर अभी भी पानी के लिए कई मुसीबतों का सामना करके पानी का जुगाड़ करते हैं।
लेकिन यहां पर व्यर्थ फैल रहा पानी को लेकर विभाग के कर्मचारी अभी तक सोए हुए हैं। इससे पहले भी 13अप्रैल को पत्रिका में प्रकाशित खबर के चलते कुछ दिनों तक यहा पानी कि रोकथाम के प्रयास किए लेकिन विभाग ने इस लीकेज पाइप लाइन का पुख्ता इंतजाम नहीं होने से यहां रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ फैल रहा हैं।