ऐसा क्या हुआ कि पुलिस को बांधनी पड़ी काली पटटी
– कोतवाली प्रभारी को हटाए जाने के मामले में जिले के पुलिस कर्मियों में रोष व्याप्त काली पट्टी बांध जताया विरोध मेस का किया बहिष्कार
बारां. शहर में एक ही परिवार दो भाईयो पर कुछ दिनो के अन्तराल में हुए प्राणघातक हमले को लेकर 2 दिन से चल रहे घटनाक्रम के दोरान व्यापार महासंघ ने शहर के थानाप्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार के बंद के बाद शुक्रवार को भी बंद का ऐलान कर दिया था। लेकिन देर रात को पुलिस व प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी को हटाने के साथ ही अन्य मांगे भी मान ली गई है। जिसके चलते शुक्रवार का बारां बंद का आह्वान वापस ले लिया गया।
वहीं इस प्रकरण को लेकर दूसरी ओर पुलिसकर्मियों में भारी रोष व्याप्त है। पुलिसकर्मियों ने इस स्थानांतरण के मामले को लेकर शहर समेत जिले के कई थानों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया तथा मैस का बहिष्कार किया। पुलिस कर्मियों का कहना है की अपने कर्तव्य के साथ कार्य करने वाले एक निष्ठावान अधिकारी को राजनीतिक दबाव में हटाया जाना पुलिस का मनोबल तोड़ता है। इसलिए पुलिस कर्मियों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है। शुक्रवार सुबह से ही शहर कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया तथा मैस का बहिष्कार किया। बाद में सीआई मांगेलाल यादव ने उन्हें विरोध नही करने का आग्रह किया।