बरेली। इज्जतनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकटिया नदी के पास जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास बने और अधबने तमंचे समेत अवैध शस्त्र बनाने के औजार भी बरामद किए है। पुलिस की पकड़ में आए दोनों आरोपी बदायूं के रहने वाले है और वो अवैध तमंचे बनाकर बदमाशों को सप्लाई करते थे।
जंगल में बन रहे थे तमंचे
एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि इज्जतनगर पुलिस ने नकटिया नदी के पास जंगल में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 315 बोर के पांच, 12 बोर के पांच, चार अधबने तमंचे और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस की गिरफ्त में आए सलीम और नवी हसन बदायूं के रहने वाले है और ये लोग अवैध तमंचे बनाकर बदमाशों को बेचने का कार्य करते है। पुलिस की गिरफ्त में आया सलीम अवैध शस्त्र बनाने और एनडीपीएस एक्ट में आंवला थाने से जेल जा चुका है।