बरेली। शहर में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहे छात्र का तीन महीने से कोई सुराग नहीं लग सका है। बच्चे के पिता तीन महीने से पुलिस अफसरों से लेकर नेताओं और मंत्रियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। पिता को शक है कि कहीं उनके बेटे की हत्या न कर दी गई हो।
27 नवंबर 2017 से गायब है
थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव उनवासी निवासी सेवाराम का आरोप है कि उनका बेटा आदर्श शहर में इज़्ज़तनगर इलाके में किराए के मकान में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था। वो 27 नवंबर 2017 से गायब है। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने से लेकर एसएसपी और प्रमुख सचिव से की है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पुलिस पर मदद न करने का आरोप
उनका आरोप है कि ऐसा लगता है कि उसकी गर्ल फ्रेंड ने हत्या करवा दी हो। पिता सेवाराम अफसरों से लेकर नेताओं तक के यहां शिकायत कर चुके हैं लेकिन पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही। वहीं इस मामले में एसपी सिटी रोहित सिंह साजवान का का कहना है कि सेवाराम अपने बेटे के अपहरण में जिन लोगों का नाम बता रहे हैं वो इसमें शामिल नहीं है। उनका कहना है कि आदर्श की तलाश की जा रही है और जल्द ही उनके बेटे को बरामद कर लिया जाएगा।