बरेली। मोहर्रम की दस तारीख यानी यौमे आशूरा पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शुक्रवार को ताजिए बड़े ही गमजदा माहौल में उठाए गए। शहर में सुन्नी समुदाय के ताजिए कर्बला बाकरगंज में सुपुर्द ए ख़ाक किए गए जबकि शिया समुदाय ने स्वाले नगर कर्बला में सुपुर्द ए ख़ाक किए।बाकरगंज में दसवें मोहर्रम पर मेला लगा। जिसमें शहर और गांव के लोग काफी तादाद में पहुंचे। उलेमा ने मोहर्रम व कर्बला के पहलुओं पर तकरीरे दीं। इसके बाद दुआ की गईं। मोहर्रम की दस तारीख को बाकरगंज स्थित ईदगाह कर्बला में शहर के चारों तरफ से करीब 200 से ज्यादा जुलूस आए। सुन्नी समुदाय के लोग जुलूस में अलम, तख्त और छड़े लेकर कर्बला पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहें।