बरेली। आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रपिता की जयंती के अवसर पर बरेली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय श्रम एवं रोज़गार मंत्री संतोष गंगवार शामिल हुए और लोगों से स्वच्छता मिशन को गति देने की अपील की। चौकी चौराहे स्थित गांधी पार्क में बड़ी तादात में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे।
ये भी पढ़ें
स्वच्छता का दिया सन्देश
गांधी पार्क में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर तिरंगा फहराया और गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हम महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं और महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम स्वच्छता सच्चे मन से अपनाये और अपने आस पास के क्षेत्र को एवं अपने देश को स्वच्छ बनाये और यह काम हमें अपने घर से शुरू करना होगा। कार्यक्रम में मेयर उमेश गौतम ने कहा कि स्वच्छता से देश और शहर स्मार्ट बन सकते हैं पूर्ण स्वछता के लिए आवश्यक है कि लोग कूड़ा इधर उधर न डालें।
ये भी पढ़ें
जीजा करता था छात्रा से छेड़छाड़, छात्रा ने कुछ ऐसे सिखाया जीजा को सबक