Video: सेल्फ स्टडी कर अदिति बनीं IAS, पहली बार में ही मिली 57th रैंक
UPSC CSE Exam 2022: UPSC Exam 2022 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें बरेली की अदिति वार्ष्णेय ने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए पहले ही एटेम्पट में 57th रैंक हासिल किया है। अदिति ने बताया कि उनकी मां IAS बनना चाहती थीं। उन्हीं के सपने को साकार करने के लिए अदिति ने अपनी तैयारी शुरू की थी।